WELCOME FRNS

THANKS FOR COMING IN MY BLOG
IF U FACE ANY PROBLEM THN PLZZZZ
TELLL ME I WILL TRY TO REMOVE IT .....

Friday, 15 July 2011

मेरठ में विस्फोट को एक करोड़ की पेशकश

मेरठ, 15 जुलाई (जासं) : मुंबई में सीरियल बम विस्फोट के मेरठ कनेक्शन के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। जिस दिन मुंबई में बम फटे, उसी रात मेरठ के एक मीट व्यवसायी को विदेशी नंबरों से फोन करके यहां बम विस्फोट कराने की पेशकश की गई। फोन करने वाले ने खुद को अलकायदा का सदस्य बताते हुए इस काम के बदले एक करोड़ रुपये का लालच भी दिया। इस घटना से मेरठ पुलिस के होश उड़े हुए हैं। लगातार विदेशी कॉल आने से घबराया इस्माइल नगर निवासी हासिम इलाही शुक्रवार को डीआइजी से मिला। उन्होंने पूरा वाकया बताया तो डीआइजी भी भौंचक रह गए। हासिम इलाही का गढ़ रोड पर यासीन कोल्ड स्टोर के नाम से प्रतिष्ठान है और वह वेस्ट यूपी के बड़े मीट व्यापारियों में शुमार हैं। बकौल हासिम, 13 जुलाई को आधी रात के बाद 3.33 मिनट पर मेरे मोबाइल की घंटी बजी। फोन +9837173840 नंबर से आया था। मैंने कॉल रिसीव की तो दूसरी ओर से आवाज आई कि मोबाइल नंबर में लॉस्ट के डिजिट 786 हैं, इसलिए तुम मुसलमान ही होगे। मैंने हामी भर दी। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि मैं अलकायदा का सदस्य बोल रहा हूं। इस वक्त मुसलमान मुश्किल में हैं। मुसलमान होने के नाते उसे मुसलमानों की मदद करनी चाहिए। मेरठ में दो बम विस्फोट कराओ, बदले में तुम्हें एक करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी। अपना एकाउंट नंबर बताओ, रकम तुम्हारे खाते में डाल दी जाएगी। यह पेशकश सुनकर हासिम डर गए और रांग नंबर कहकर फोन काट दिया। दो मिनट बाद उसी नंबर से फिर फोन आया, मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। उसी रात फोन नंबर +3444050 से क्रमश: 3.34, 3.37 पर कॉल आई। रात 3.41 बजे आई कॉल को उन्होंने रिसीव किया तो वही पेशकश दोहराई गई। दूसरे दिन हासिम ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को कोई तवज्जो नहीं दी। इसके बाद गुरुवार दोपहर 3.01 बजे और 14 जुलाई की आधी रात 12.41 बजे फोन पर फिर कॉल आई। रात आया फोन उन्होंने अपनी पत्‍‌नी से अटेंड कराया, जिसमें भी दूसरी ओर से यही पेशकश दोहराई गई। हासिम शुक्रवार को डीआइजी कार्यालय पहुंचे और मामले में जांच की मांग की। डीआइजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि जांच की जा रही है, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मामला कितना गंभीर है। एसटीएफ और आइबी भी मामले में जांच में जुट गई है। कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा: कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। यात्रा के दौरान अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने उप्र व उत्तराखंड के गृह विभाग को सतर्क कर दिया हैhttp://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=37&edition=2011-07-16&pageno=16

No comments:

Post a Comment